ड्रग्स को इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर बेचता रहा तस्कर, पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

Friday, Feb 26, 2021-02:28 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): 70 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में अब एक और नया खुलासा सामने आया है। सदर बाजार इलाके में रहने वाले नशा तस्कर रईस ने झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को नशे का आदि बनाने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा के नाम पर ड्रग्स बेची थी। 

PunjabKesari

नशा तस्कर पूरे कोरोनाकाल में कोरोना से बचाव की दवा के नाम पर एसडीएम ड्रग बेचता रहा। उसने अपना निशाना गरीब वर्ग के लोगों और बच्चों को बनाया, जिन्हें आसानी से दवा के नाम पर भ्रमित कर ड्रग्स आसानी से बेची जा सकती थी।

PunjabKesari

रईस ने होटल, जिम, पब, बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए पैडलर्स की एक चेन बना रखी है। उसने पूरे कोरोनाकाल में ड्रग्स को इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर बेचा। करीब 100 से अधिक लोगों को तस्कर ने कोरोना काल में नशे का आदि बनाया। मामले की पुष्टि आईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News