स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ सरेराह मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद भी नहीं जागी पुलिस

Sunday, Apr 16, 2023-01:05 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश में लोग अब कानून सीधे अपने हाथों में लेने लगे हैंं। ताजा मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी का है। यहां हनुमान टोरिया पर एक छात्र के साथ इलाके के बदमाशों ने मारपीट कर दी।घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र के और से थाने में कोई शिकायती आवेदन नहीं आया है। 

PunjabKesari

घटना के बाद पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान टोरिया का है। जहां पर कुछ लड़के एक छात्र को गालियां देते हुए बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो हनुमान टोरिया धार्मिक स्थल है। जहां रोजाना लड़के घूमने के बहाने जाते हैं और सिगरेट, गुटका, बाइक रेसिंग, मारपीट, नशाखोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। दरअसल यह एरिया काफी समय से इस तरह की गलत, आपराधिक गतिविधियों और वारदातों का अड्डा बनकर रह गया है। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस की ओर से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News