दिग्विजय के बचाव में उतरे बेटे जयवर्धन, कहा- उन्होंने नहीं कही कोई गलत बात

3/3/2019 5:27:50 PM

भोपाल: दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने के बयान के बाद उनके बेटे और सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह पिता के बचाव में उतर आए हैं।  जयवर्धन ने कहा है कि 'मैंने उनका बयान सुना है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है। दिग्विजय सिंह ने केवल डैमेज कितना हुआ, इसकी डिटेल मांगी है। देश भी ये जानकारी चाहता है। हम सेना के साथ खड़े हैं।  बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह इन बातों को मुद्दा बना रही है। कांग्रेस ने 60 दिन में इतने काम कर दिए जितना बीजेपी राज्य में 15 साल में नहीं की थी।
 

PunjabKesari

 

ये कहा था दिग्गी राजा ने
बता दें, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि 'विंग कमांडर अभिनंदन सिंह की वापसी के बाद इमरान खान ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी हैं। उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका ने लादेन ऑपरेशन के बाद जैसे सबूत दिया था, उसी तरह केन्द्र सरकार भी एयर स्ट्राइक के सबूत दे।'

PunjabKesari
 

दिग्विजय सिंह ने कहा था , 'मैं समझता हूं पाकिस्तान की सरकार ने सद्भाव दिखाया है। ऐसे समय में जबकि भारत -पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद कड़वे हो गए थे, संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमारे पायलट को वापस किया है, वो एक बहुत ही अच्छा कदम है। पाकिस्तान एक और जैस्चर दिखाए कि हाफिज़ सईद और अजहर मसूद को हमें सौंप दे।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News