बेटे ने कर दी पिता की हत्या, सास से था अफेयर का शक, पत्नी से बोला- तेरे लिए किया ऐसा, अब ये मरने वाला है

Tuesday, Oct 21, 2025-06:02 PM (IST)

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। शक ने एक पिता की जान ले ली और दो बेटों की जिंदगी सलाखों के पीछे पहुंचा दी। यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मृतक प्रेमलाल शाहू की जमीन एसईसीएल में फंसी हुई थी, जिसका लाखों रुपये मुआवजा मिला था। मुआवजा मिलने के बाद वे अपने बड़े बेटे बबलू शाहू के ससुराल अनूपपुर जिले के खांडा गांव में जाकर अपनी बहू और समधन के साथ रहने लगे थे। इसी बात से बबलू को शक हो गया कि उसके पिता के उसकी सास से अवैध संबंध हैं। पत्नी के लंबे समय से ससुराल न लौटने और पिता पर बढ़ते शक ने बबलू को हैवान बना दिया। उसने अपने छोटे भाई राजकर शाहू के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। दोनों भाई खांडा गांव पहुंचे और वहां पिता की बेहद बेरहमी से पिटाई की। जब स्थानीय लोगों ने रोका, तो दोनों उसे रामपुर अपने घर ले आए और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के दौरान बबलू ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि देखो, तुम्हारे चलते मैंने अपने पिता का गला दबा दिया… अब ये आखिरी सांस ले रहा है। पत्नी के रोकने पर भी दोनों नहीं माने और पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News