कोरोना से जंग लड़ने खुद सड़कों पर उतरे एसपी, शहर में किया सैनिटाइजर का छिड़काव

4/7/2020 5:46:59 PM

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए देश भर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। लोगों को मास्क सहित सेनेटाइजर उपयोग की सलाह दी गई है। ऐसे में सीहोर जिले के एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर के मुख्य सड़कों पर सेनेटाइजर छिड़काव किया। साथ इस महामारी से निपटने अपनी ड्यूटी निभा रहे सफाई कर्मचारियो का फूल देकर और ताली बजाकर सम्मान किया गया।

PunjabKesari

शिवराज के गृह जिले के पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने मोर्चा संभालते हुए आज शहर की मुख्य सड़क लिसा टाकीज और मेंन रोड पर सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव किया साथ ही कोरोना से निपटने के लिए ड्यूटी में लगे नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का फूल देकर और दो मिनट तक ताली बजाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान एसपी एसएस चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ने हमारे सफाई कर्मी भाई बहन लगें हुए सफाई कर रहे है। उन्होंने जो कर्तव्य निभा रहे उनका उचित मान सम्मान नही मिल रहा है। इसलिए आज सभी सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सैनेटाईजर का इस्तेमाल बहुत जरुरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News