CODE OF CONDUCT के बीच गड़बड़ घोटाला! महाराष्ट्र बॉर्डर पर SST टीम ने पकड़े 12 लाख रुपए
Thursday, Oct 21, 2021-05:53 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा उपचुनाव के चुनावी तैयारियों के बीच एसएसटी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने लोनी चेक पोस्ट पर एसएसटी दल ने 12 लाख की नकदी जब्त की है। यह नकदी महाराष्ट्र का कॉलोनाइजर खंडवा से बाहर लेकर जा रहे थे। दल ने राशि जब्त कर पंचनामा तैयार कर आयकर विभाग को सौंप दिया है। अब आगे की जांच आयकर विभाग ही करेगा। वहीं जिले में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है इसलिए सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर इतनी बड़ी रकम जिले से बाहर क्यों भेजी जा रही है?