संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेशाध्यक्ष की शिवराज से अपील, सभी मुस्लिम शहरों के नाम बदले जाएं

Monday, Nov 30, 2020-07:24 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर): संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की है, कि माननीय मुख्यमंत्री यह आदेश जारी करें, कि मध्यप्रदेश के समस्त शहरों के मुस्लिम नामों को परिवर्तित किया जाए और देश भक्तों के नाम पर इनका नाम रखा जाए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Save Culture, BJP, Muslim city

हबीबगंज और जहांगीराबाद का नाम बदलने की सिफारिश...
वह भोपाल में भी जिस प्रकार जहांगीराबाद,  हबीबगंज और जुम्मेराती जो भी मुस्लिम नाम हैं, उन्हें बदला जाए शासन यह भी आदेश जारी करे कि हमारे राष्ट्र भक्तों के नाम को पूर्ण उल्लेख किया जाए, जैसे महाराणा प्रताप नगर को एमपी नगर ना लिखा जाए, तात्या टोपे नगर को टीटी नगर ना लिखा जाए। जयप्रकाश नगर को जेपी नगर ना लिखा जाए। इसके लिए शीघ्र ही संस्कृति बचाओ मंच माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करके ज्ञापन सौपेगा। बता दें कि संस्कृति बचाओ मंच ने प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा जी का आभार व्यक्त किया है जो उन्होंने इस हेतु पहल प्रारंभ करें कि ईदगाह हिल का नाम नानक टेकरी रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News