VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हुई नीली ड्रेस वाली पोल अधिकारी, फैंस से हुई परेशान

5/17/2019 11:42:33 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश में ड्यूटी के दौरान चर्चा में आई नीली साड़ी वाली महिला योगेश्वरी गोहाइट इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसे उनके फैंस की बाढ़ आ गई हैं। योगेश्वरी की मानें तो हर एक मिनट के बाद उन्हें फेसबुक पर रिक्वेस्ट आ रही हैं। जिसके चलते परेशान होकर अब वे अपना अकाउंट छिपाने की सोच रहीं हैं।

PunjabKesari

पत्रकारों ने जब रविवार को योगेश्वरी से बात करने की कोशिश की थी तो उन्होंने ड्यूटी का हवाला देते हुए बात करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद मीडिया ने मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को उनसे बात की तो योगेश्वरी ने कहा कि 'सभी का ध्यान मेरी तरफ आकर्षित होने से काफी हैरान हूं। मैं जिस तरह से पसंद करती हूं वैसे ही कपड़े पहनती हूं। मेरे पास कोई फैशन रोल मॉडल नहीं है और एक पोशाक के जरिए कभी भी एक महिला को परिभाषित नहीं करना चाहिए। यह हमारी व्यावसायिकता और काम की नैतिकता है जो मायने रखती है’।


फैंस से परेशान हो रहीं योगेश्वरी
गोहाइट ने आगे कहा कि, "हर कोई मेरे साथ सेल्फी लेना चाहता है और फेसबुक पर हर एक मिनट के बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट मिल रही है'। लिहाजा वे अब अपना अकाउंट हाइड करने की भी सोच रहीं हैं।

PunjabKesari
 

बैंक कर्मचारी हैं योगेश्वरी
बता दें कि गोहाइत जनवरी 2011 से केनरा बैंक में कार्यरत हैं। वोटिंग के दिन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मेरा योगदान भी हैं’।

PunjabKesari
 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में रविवार को हुए छठवें चरण के चुनाव के दिन से एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें नीली ड्रेस पहने और आंखों में सनग्लासेस लगाए एक महिला चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही है। इसके बाद जब उनके बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि नीली ड्रेस वाली महिला का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है। जिनकी ड्यूटी गोविंदपुरा आईटीआई के पोलिंग बूथ पर लगाई गई है।

 

Video में देखें... Fans से परेशान Blue Dress वाली ये महिला बंद करेगी अपने Social Media Accounts!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News