स्टिंग ऑपरेशन ने खोली प्रोफेसर की पोल, कॉपियां जांचते दिखे खुद छात्र

7/29/2018 1:10:34 PM

सागर : आपने कालेजों में छात्रों को नकल करते हुए और उनका प्रकरण बनने के कई मामले देखे और सुने होंगे। लेकिन सागर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें छात्रों द्वारा ही छात्रों की कॉपियों को जांचा जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि जब मामला संज्ञान में आया उसके बाद भी विभाग कार्रवाई करने में नाकाम है।
PunjabKesari

गौरतलब है कि बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में तृतीय साल में इतिहास और हिंदी साहित्य विषय की कॉपी चैक करने सागर के प्रोफेसर को दी गई थी। लेकिन प्रोफेसर ने इन्हें चैक करने के लिए आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम साल के दो छात्रों को दे दी। जो गाइड में से देखकर कॉपी जांच रहे थे। छात्रों ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ये बात कबूल भी की। कॉपी जांचते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे हड़कंप मच गया। वहीं कॉपी जांचने वाले छात्र गायब है और प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News