चुराई गई मोटरसाइकिल 2 घंटे में बरामद, आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
Saturday, Jun 25, 2022-06:03 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के नौगांव में बाइक चोरी का मामला सामने आया था जिसे पुलिस ने 2 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 23 जून 2022 को नौगांव निवासी विकास साहू ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल HFD डीलक्स जिसकी कीमती करीब 70000 रुपए है की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसपर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उक्त मामले में नोगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने मुखबिर की सूचना पर 19 वर्षीय आरोपी प्रीतम पाल (पिता पप्पू पाल) निवासी बजरंग कालोनी नोगांव के कब्जे से घेराबंदी कर बाईक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।