सीहोर के वीआईटी कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी, रूम नंबर 210 में लटका मिला शव
Wednesday, Aug 17, 2022-05:43 PM (IST)

सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर का वीआईटी कॉलेज एक बार फिर से सुर्खियों में है। अब 19 वर्षीय छात्र ने कॉलेज रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। छात्र का शव रूम नंबर 210 की खिड़की के पास लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर अमलाह चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।
घटना सीहोर के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज की है। जहां बिहार निवासी 19 वर्षीय नैतिक आनंद पिता का नाम नागेंद्र प्रसाद ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नैतिक साइबर सिक्योरिटी बीटेक द्वितिय वर्ष का छात्र था। वह रूम नंबर 222 में रहता था। उसने पास के खाली पड़े रूम नंबर 210 की खिड़की में फ़ासी लगा ली। आत्महत्या की वजह तनाव में आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।