स्कूल में ताला लगाकर सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं, बाथरूम की बदबू और जर्जर बिल्डिंग से है परेशान
Friday, Nov 04, 2022-01:38 PM (IST)

जशपुर(योगेश यादव): जशपुर जिले में एक बार फिर से स्कूली शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में नजर आ रही है जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के लुड़ेग शासकीय हाई स्कूल में छात्र छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर सड़क पर उतर गए और स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इन स्कूली छात्र छात्राओं ने कई घंटों तक अपना प्रदर्शन जारी रखा और नेशनल हाईवे 43 तक पहुंच कर शासन प्रशासन से शिक्षकों की मांग करने लगे।
इस लुड़ेग के हाई स्कूल में 392 छात्र छात्राएं है जो इस विद्यालय में पढ़ाई करते है। कुछ महीनों से स्कूल के महत्वपूर्ण शिक्षकों का ट्रांसफर इस स्कूल से दूसरे स्कूलों हो गया जिसके बाद से स्कूल में शिक्षकों की कमी हो गई और दुबारा इस स्कूल में दूसरे शिक्षकों की कोई पदस्थापना नहीं किया गया। इधर स्कूल में 10 और 12 के कक्षाओं में पढ़ाई नहीं के बराबर होना शुरू हो गया। वही इन बच्चों की कई विषयों पर पढ़ाई नहीं होने से वो बेहद परेशान हो गए है और उन्हें बोर्ड परीक्षा की नजदीक होने से छात्र छात्राओं को अधूरी सिलेबस का चिंता सताने लगा और बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो जाने का डर लगने लगा है।
हाई स्कूल के छात्र छात्राएं ने स्कूल में शिक्षकों की बेहद परेशान है और शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन के घंटों तक किया है जिसके से प्रशासन के बड़े अधिकारी की टीम और पुलिस की टीम स्कूल पर पहुंचे और इन छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुनकर प्रदर्शन को शांत कराया और पुनः स्कूल का बंद ताले को खोलवा कर बच्चों की पढ़ाई शरू करा दी है साथ ही दो शिक्षकों को बहाल करने की बात कही है। इस विद्यालय के छतों की ऊपरी परत का कई हिस्सा बेहद ही जर्जर हो गया और आलम यह है कि स्कूल में बने बाथरूम का पानी दीवाल से रिसाव होता है।
रिसाव होने से बाथरूम का बदबू आता है। कई बार इन छात्र छात्राओं ने इस विद्यालय के प्राचार्य से उन्होंने बदबू आने और बरसात के दिनों में स्कूल के छत से पानी टपकने और छतों से छोटे छोटे मलवे गिरने की शिकायत की थी पर स्कूल के जिम्मेदार प्राचार्य कलमाकान्त मिश्रा ने इस ओर अपना ध्यान नहीं रखा न ही शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाया। इस पूरे मामले में S.D.M. रामशिला लाल ने जल्द ही इन समस्याओं को बड़े अधिकारियों तक भेज कर जल्द निजात दिलाने की बात कही।