सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बर्डे ने लगाई फांसी, बची जान लेकिन अस्पताल में अचानक हुई मौत, सकते में पुलिस

Sunday, Sep 12, 2021-11:14 AM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): बड़वानी जिला मुख्यालय के चूनी भट्टी स्थित डीआरपी लाइन में रहने वाले सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बर्डे जो कि एसपी ऑफिस बड़वानी में पदस्त थे फिंगरप्रिंट एक्सपट्र्स थे उन्होंने कल अपने घर पर फांसी लगा ली। तभी फांसी पर लटके पति को देख पत्नी ने मोहल्ले वालों को आवाज लगाई फांसी के फंदे से निकालकर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बर्डे को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हार्टबिट चल रही थी कि लेकिन आज सुबह 5 बजे अचानक उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पीएम के लिए लाया गया है।

मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है फांसी लगाने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही नवागत एसपी दीपक कुमार शुक्ला भी अस्पताल पहुंचे है और अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। वही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। साथी सब इंस्पेक्टर के अचानक इस तरह जाने से स्टाफ भी स्तब्ध और गमगीन है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News