केन नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, टापू पर फंसे दो लोग, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

Friday, Aug 04, 2023-11:51 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में केन नदी में अचानक बाढ़ आने से मझोटा के पास दो लोग टापू पर फंस गए। जहां रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिलने के बाद टी आई बमीठा ने एस डी आर एफ की टीम को बुलाया। जहां सुबह एस डी आर एफ की टीम ने बारे लाल पिता कमला पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी मझोटा, खरगू पिता पंचू रैकवार उम्र 60 वर्ष निवासी रनगुवां को रात भर चले रेस्क्यू के बाद सुबह 7 बजे सुरक्षित निकाला। जिला की एस डी आर एफ की टीम के साथ टी आई पी आर डाबर, एस आई आर पी अहिरवार, ए एस आई जगदीश शिवहरे, आरक्षक भूपेंद्र संत कुमार, चालक धर्मेंद्र सिंह जाटव, ब्रज बिहारी दुबे मौजूद रहे ग्रामीणों एवं परिजनों ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News