इंदौर 'बल्लाकांड' पर सुमित्रा महाजन की प्रतिक्रिया, कहा-जो गलत है, उसे गलत कहना पड़ेगा
Tuesday, Jul 16, 2019-11:17 AM (IST)

इंदौर: इंदौर-3 से विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी से बैट से पिटाई पर लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, इंदौर में एयर पोर्ट पर बिना नाम लिए मीडिया से बातचीत में पूर्व स्पीकर महाजन ने कहा कि एक मां के दो-तीन बच्चे रहते हैं। वह सबको अच्छा ही सिखाती है, लेकिन सबका व्यवहार एक जैसा नहीं रहता। जिस व्यवहार को आप सही नहीं मान सकते, तो मैं कैसे मान सकती हूं?सुनमहाजन ने कहा कि बेटा ऐसी गलती करता है तो मां सोचती है कि उसके संस्कार देने में क्या गलती हुई? उन्होंने आगे कहा कि बेटे की गलती मां सुधारती भी है और डांटती भी है। उन्होंने कहा कि जो गलत है, उसे गलत कहना पड़ेगा।