हेड कांस्टेबल की बीवी और बेटी की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिले शव

Monday, Oct 14, 2024-03:02 PM (IST)

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की बीवी और बेटी की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कबाड़ का काम करने वाला आदतन अपराधी ने हेड कांस्टेबल के हंसते खेलते परिवार को उजाड़ कर रख दिया। आरोपी ने दोनों के शव को घर से ले जाकर बाहर खेतों में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

घटना पीढ़ा गांव की है। जहां आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर पत्नी और मासूम बच्ची का धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। शवों को खेतों में फेंक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है। पीढ़ा गांव के गोठान के पास एसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे हैं।

PunjabKesari

घटना को अंजाम देने से पहले कुलदीप साहू ने कोतवाली के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने का कोशिश किया था। रात में ही एक आरक्षक के ऊपर खोलता तेल से हमला किया था जिसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रैफर किया गया है। सूरजपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News