स्वास्थ्य और खेल को लेकर गंभीर नजर आई एसपी, बॉस्केटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

Saturday, Jun 18, 2022-05:53 PM (IST)

जय प्रकाश एक्का (अम्बिकापुर): अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम के बॉस्केटबॉल मैदान में आज फिट को फिट सिटी के तहत बॉस्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सरगुजा एसपी भावना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ बॉस्केटबॉल खेलकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहित किया। दअरसल अम्बिकापुर शहर में फिट को फिट सिटी के तहत आम नागरिकों सहित अधिकारियों कर्मचारियों को फिट रखने के उद्देश्य से शहर के गांधी स्टेडियम में रोजाना ट्रेनर ने एक्सरसाइज के टिप्स दे रहा है। 

स्वास्थ्य के प्रति लोग रहे सजग: एसपी

ताकि आम नागरिकों और अधिकारी कर्मचारी समय की व्यस्तता की वजह से खुद को फिट नहीं रख पाते। जिसे देखते हुए सरगुजा पुलिस फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की गई है। जिससे शहर के आम नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी स्वस्थ्य रह सके। वहीं आज सरगुजा एसपी भावना गुप्ता गांधी स्टेडियम में फिट कॉप फिट सिटी के तहत आयोजित बॉस्केटबॉल मैच की मुख्यातिथि रही और खिलाड़ियों के साथ बॉस्केटबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News