उज्जैन में बोले स्वामी अग्निवेश- CAA के मार्फत संविधान पर अटैक कर रहे हाे मोदीजी, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

2/7/2020 2:11:14 PM

उज्जैन: गुरूवार की रात को बंधुआ मुक्ति माेर्चा के प्रमुख स्वामी अग्निवेश ने सीएए कानून काे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा और चेतावनी दी। यहां कार्तिक मेला ग्राउंड पर जमीअत उलेमा ए हिंद शहर द्वारा आयाेजित राष्ट्रीय एकता काॅन्फ्रेंस काे संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा मुसलमानाें के ऊपर उंगली उठाकर माेदी सरकार सीएए थोपना चाहती है। हम कहना चाहते हैं माेदी जी हमारे ऊपर अटैक कर रहे हाे, यह अटैक संविधान पर हाे रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। संविधान में हिंदू नहीं, मुस्लिम नहीं, सिख व ईसाई नहीं, हम सब भारत के 135 कराेड़ लाेग इसकी ताकत काे लेकर तुमसे लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे।

PunjabKesari

कार्तिक मेला ग्राउंड पर 60 साल के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में विभिन्न धर्माें से जुड़े 50 वक्ता मंच पर थे। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि धाराएं कहती हैं, इस मुल्क में किसी भी नागरिकता के लिए उसके मजहब काे नहीं देखा गया है। वह बांग्लादेश, पाकिस्तान या अफगानिस्तान कहीं से भी पीड़ित हाे उसे हमें पनाह देनी हाेगी। माेदी काे संबाेधित करते हुए बाेले यदि तुम मजहब नाम से छांटाेंगे ताे इसकी इजाजत हमारा संविधान नहीं देने वाला है।

इस दौरान स्वामी ने कहा कि ये मामला अभी 23 तारीख काे सुप्रीम काेर्ट में आने वाला है। उम्मीद है कि सुप्रीम काेर्ट इसे सिरे से खारिज करेगा, लेकिन मैं पूरे अदब के साथ सुप्रीम काेर्ट के लिए भी अर्ज करना चाहता हूं कि आपका नाम सुप्रीम काेर्ट जरूर है, लेकिन हम जैसे अदने इंसान के लिए सुप्रीम ताे केवल अल्लाह है, ईश्वर है। ये सूरज-चांद हवा पानी सब कुछ उसकी बदौलत है। किसी माेदी-अमित शाह की बदौलत नहीं। काॅन्फेंस काे माैलाना सैय्यद अरशद मदनी, इंटरनेशनल सूफी मिशन के डाॅ. माजिद देवबंदी, दिल्ली के राम माेहन राय, माेहम्मद अहमद और सिख समाज के पदाधिकारियाें आदि ने भी संबाेधित किया। अंत में कार्यक्रम स्थल पर नमाज अदा दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News