स्कूल का औचक निरीक्षण,तंबाकू खाते मिले शिक्षक सीधे निलंबित, 2 मैडमों को शोकॉज नोटिस
Friday, Jan 23, 2026-09:47 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला नारायणपुरा के निरीक्षण को दौरान शिक्षक मोहन लाल मिश्रा पर निलंबन और दो शिक्षकाओं पर शोकॉज की गाज गिरी है।
शाला प्रभारी मोहनलाल मिश्रा तम्बाकू खाते मिले

दरअसल जिला छतरपुर में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने ग्राम पंचायत पठापुर अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नारायणपुरा का निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला नाराणपुरा में 5 शिक्षक पदस्थ हैं। इन शिक्षकों में 2 शिक्षक सीएल पर पाए गए। वहीं शाला प्रभारी मोहनलाल मिश्रा तम्बाकू खाते मिले, उनकी टेबल पर तम्बाकू एवं चूने की डिब्बी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रभारी बच्चों को हिंदी का अध्ययन कराते हैं, लेकिन हिंदी में बच्चों का स्तर भी कमजोर पाया गया। ऐसै कारनामों को देखकर जिला पंचायत सीईओ भड़क गए। डयूटी के प्रति ऐसी लापरवाही पर नम शिवाय अरजकिया ने सख्त एक्शन लिया। इन कारणों से जिला पंचायत सीईओ ने शाला प्रभारी मोहनलाल मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दे दिए गए।
शिक्षिका वंदना गुप्ता और संजू चौरसिया पाई गईं अनुपस्थित
प्राथमिक शाला में दो शिक्षिकाएं वंदना गुप्ता एवं संजू चौरसिया अनुपस्थित पाई गईं। जिनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही माध्यमिक शाला नारायणपुरा में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।
सीईओ जिला पंचायत ने शाला में दीवारों पर बच्चों के सीखने-सिखाने के लिए महापुरूषों की तस्वीरें एवं देश-प्रदेश का नक्शे लगाने एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के शाला प्रभारी को निर्देश दिए। लिहाजा इस औचक निरीक्षण से वहां पर हडकंप मच गया। इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है।

