MP में गरमी का कहर, तापमान ने 40 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

6/8/2019 9:10:57 AM

भोपाल: देश भर में गरमी कहर बरसा रही है। मध्य प्रदेश में भी तापमान दिन व दिन बढ़ रहा है और गरमी से राहत नहीं मिल रही। शुक्रवार को भोपाल में पारा 45.9 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है। इसके साथ ही भोपाल में गर्मी का 40 साल का रिकार्ड टूट गया।

PunjabKesari

नौतपा समाप्त होने के बावजूद लगातार पांचवां दिन है, जब भोपाल में पारा 45 डिग्री के पार चला गया। भोपाल में इससे पहले 1979 में 10 जून को और 1995 में 5 जून को तापमान 45.6 डिग्री रहा था। मौसम विभाग ने भोपाल और उज्जैन समेत 26 जिलों में लू के लिए ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया है। नौगांव मध्य प्रदेश में 47.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। दूसरे नम्बर पर होशंगाबाद रहा जहां अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री था। ग्वालियर तीसरा सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News