प्यार की खौफनाक सजा, प्रेमिका के परिजनों ने युवक का अपहरण कर जमकर की पिटाई
Tuesday, Mar 28, 2023-03:54 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक युवक को युवती से प्रेम करना इतना भारी पड़ गया। कियवती के परिजनों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। युवती के परिवार वालों ने युवक को बुलाकर उसका अपहरण कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के शरीर पर जख्म के निशान साफ बता रहे हैं कि युवक को कितनी बुरी तरह से पीटा गया। युवक उनके चुंगल से छूटकर सीधे थाने पंहुचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, नंदा नगर निवासी लॉजिस्टिक कंपनी में काम करने वाले फरियादी अभिजीत ने देर रात अपनी प्रेमिका के पिता और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट कराई है कि वह इंदौर की रहने वाली लक्ष्मी नामक एक युवती से प्रेम करता था। उसके बाद 2022 में ही युवक द्वारा युवती से बातचीत करना बंद कर दी गई। लेकिन, 27 मार्च की देर रात लड़की के पिता रामचंद्र शिंदे, नरेंद्र शिंदे, राहुल व साहिल राय द्वारा लड़के को बातचीत करने के लिए बुलाया गया। उसके साथ जमकर मारपीट उसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो युवक का अपहरण कर खजराना थाना क्षेत्र में खाली मैदान में ले जाकर युवक की जमकर पिटाई की युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह लक्ष्मी से कुछ सालों पहले बेइंतेहा प्रेम करता था और परिवार को यह बात मालूम पड़ गई। लेकिन, युवती से प्रेम करने का इस तरह से उसके परिवार वाले बदला लेंगे, यह उसे मालूम नहीं था। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।