Video:प्रसूता को लेकर सीधे प्रसव वार्ड में पहुंचा ऑटो वाला, खोली अस्पताल की पोल

Friday, Dec 21, 2018-11:40 AM (IST)

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में स्थित सिविल अस्पताल में बुधवार दोपहर एक नजारा देख हर कोई हैरत में पड़ गया, जब एक ऑटो रिक्शा मरीज को लेकर सीधे अस्पताल के अंदर घुस आया और अस्पताल की पहली मंजिल पर बने प्रसव वार्ड तक मरीज को लेकर पहुंच गया। इस ऑटो रिक्शा में महिला और उसके परिजन थे जो महिला को प्रसव होने के बाद हॉस्पिटल लेकर आए थे और सीधे ऑटो से ही प्रसव वार्ड तक पहुंच गए।

PunjabKesari, Mp News, Punjab Kesari, Latest News, Badwani, Sendhwa, civil Hospital, Auto, Labour Ward, बड़वानी न्यूज, सिविल अस्पताल, प्रसव वार्ड,आटो

परिजनों के अनुसार, इन्होंने 108 एंबुलेंस पर कॉल भी किया था। लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची जिससे घर पर ही प्रसव हो गया। इसके बाद परिवार वाले महिला को अस्पताल लेकर आए तो उन्हें अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला। तब ऑटो वाले ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना समय का गवांए सीधे अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित प्रसव वार्ड तक ऑटो में मरीज को लेकर पहुंच गया। वहां मौजूद हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान रह गया। 

PunjabKesari, Mp News, Punjab Kesari, Latest News, Badwani, Sendhwa, civil Hospital, Auto, Labour Ward, बड़वानी न्यूज, सिविल अस्पताल, प्रसव वार्ड,आटो

वहीं अस्पताल के बीएमओ का कहना है कि स्ट्रेचर मौजूद था उसे एक 2 मिनट रुकने को बोला तो ऑटो वाला जबरदस्ती करके डिलीवरी वार्ड तक लेकर आ गया। वहीं अस्पताल में हुई यह घटना पूरे प्रबंधन की पोल खोलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News