Video: NH पर ‘द बर्निंग ट्रक’, चंद सेकेंड में धू-धू कर जल उठा ट्रक

Monday, Nov 26, 2018-12:18 PM (IST)

बड़वानी: द बर्निग ट्रेन की स्टोरी को दोहराने वाला दृश्य मुंबई-आगरा NH-3 पर महाराष्ट्र के हिस्से वाले बिजासन घाट में देखने को मिला। जहां प्लास्टिक-पॉलिथीन से भरा था ट्रक चंद सेकेंड में धू-धू कर जल उठा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार,मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर प्लास्टिक-पॉलिथीन से भरे एक आयशर ट्रक में अचानक आग लग गई। यह पुणे से पिथमपुर जा रहा था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला। ड्राईवर ने जलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। महाराष्ट्र पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News