MLA आशीष शर्मा की माताजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर, CM मोहन रोते विधायक बेटे को ढांढस बंधाते खुद भी हुए भावुक
Friday, Oct 31, 2025-03:07 PM (IST)
खातेगांव(धर्मेंद्र योगी): खातेगांव विधायक आशीष शर्मा की माताजी निधन पर शोक की लहर है।सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कन्नौद पहुंचकर विधायक की माताजी को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौत पर सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। इस दुखद मौके पर सबकी आखें नम थी और माहौल गमगीन था।

देर रात उनका पार्थिव शरीर कन्नौद स्थित निवास पर पहुंचा, जहां रातभर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, विधायक और समाजसेवी कन्नौद पहुंचे । इसके बाद कन्नौद से ही माताजी की अंतिम यात्रा निकाली गई, जो नेमावर स्थित माँ नर्मदा तट पर पहुंची, यहीं पर विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस अंतिम यात्रा में इलाके के लोगों के साथ ही कई पार्टियों के नेता, जनप्रतिनिधी पहुंचे। सभी ने नम आँखों से आशीष शर्मा की पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विधायक को ढांढस बंधाते और सांत्वना देखे दिखे। आशीष शर्मा की माता जी के निधन की खबर से पूरे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। सुशीला गोविंद शर्मा का उपचार के दौरान निधन हो गया था।


