सोते हुए किसान का सिर काट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत का माहौल

Sunday, Nov 08, 2020-01:32 PM (IST)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत में सोए एक किसान की बिना सिर की लाश मिली है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन भी हैरान परेशान है। बदमाशों ने न केवल हत्या को अंजाम दिया बल्कि किसान का सिर काटकर अपने साथ ले गए। बेहद चौकानेवाली यह घटना लावागोंड़ी गांव की है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय रामजी बोसम गढ़ागोंडी का रहने वाला है। वह गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर अपने खेत में मक्के की कटी हुई फसल की रखवाली के लिए सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात हत्यारे उसे मार उसका सिर काटकर ले गए और धड़ खटिया पर ही छोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस फिलहाल रामजी के आसपास के गांव में किसी से दुश्मनी होने के एंगल से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News