शावकों ने जमाया किसान के खेत में डेरा, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

12/13/2021 12:55:38 PM

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले के बरही के झिरिया गांव में 2 शावक एक किसान के घर के पीछे बाड़ी में अपना डेरा जमा लिया है। इस खबर से पूरे ग्रामीण दहशत में हैं, और जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने बरही वन विभाग के कर्मचारियों को दी। वह मौके पर पहुंच गए। वहीं सुरक्षा के लिए बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई है।

PunjabKesari, Cubs, Barhi, Bandhavgarh, Katni, Tiger Babies, Madhya Pradesh

मौके पर पहुंचे बरही वन परीक्षेत्र कर्मचारियों ने बताया कि ये 2 शावक जिनकी लगभग उम्र 2 से 3 माह है, और यह बरही के झिरिया गांव के निवासी नरेश साहू नामक किसान के घर पीछे बने बाडी में अपना डेरा जमाए हुए हैं और इसकी सूचना मिलते ही वे अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना बांधवगढ़ के रेस्क्यू टीम को दी है और उनके इंतजार कर रही है वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई है, और झिरिया ग्राम के लोगो को घर से बाहर निकले से रोक लगाई है और पूरे ग्राम में पुलिस बल व वन अमला गस्त कर रहा कि कही इस शावकों की माँ तो आसपास न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News