बंगला खाली करने के दौरान रो पड़े पूर्व मंत्री, स्टाफ से की ये बातें

12/16/2018 4:22:08 PM

भोपाल: कांग्रेस की सत्ता आने पर नेताओं से बंगला खाली कराने की कवायद तेज हो गई है। बीजेपी सरकार में मंत्री रहे अब अपने-अपने बंगले खाली करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान के बाद बीजेपी नेता पारस जैन ने भी अपना बंगला खाली कर दिया है। इस दौरान वे भावुक हो उठे। पारस जैन पिछले 13 साल से शिक्षा मंत्री, खाद्य मंत्री और फिर ऊर्जा मंत्री का पद संभाल रहे थे। 

PunjabKesari

दरअसल, सचिवालय द्वारा हारे गए विधायकों और मंत्रियों को तीन दिन में सरकार बंगला खाली करने के नोटिस दिए गए है। इसी के चलते पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन भोपाल मे अपना बंगला खाली करने पहुंचे। दोपहर तक उन्होंने अपना बंगला खाली कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा मेरे प्रति आप लोगों की भावना की बातें यदि मेरा बेटा, पत्नी और बहू भी सुनते हैं तो यही कहते हैं कि मैंने 13 साल में अगर कुछ कमाया है तो वह है प्रेम। इसके बाद पारस जैन रोते हुए नजर आए। पारस जैन इस मौके पर शिवराज सिंह की कुछ बातें भी शेयर की । वही पारस जैन स्टॉफ के साथ अपने पुराने पलों को याद करने लगे और विदाई के समय भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे स्टॉफ को इतने सालों उनके साथ काम करने के लिए धन्यवाद भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News