हिजाब विवाद से जुड़े गंगा जमुना स्कूल पर चला बुलडोजर तो रोते बिलखते पहुंची नन्हीं बच्ची, पुलिसवालों से बोली- अकंल मेरे स्कूल को मत तोड़िए
Wednesday, Jun 14, 2023-11:52 AM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): बीते दिनों हिजाब मामले सामने आए गंगा जमुना स्कूल के मामले में मामा शिवराज की ऐलान के बाद बुलडोजर चलने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तो आहत हैं ही लेकिन पुलिस छावनी में बने स्कूल परिसर के बीचों-बीच जब एक मासूम अपनी तोतली आवाज में रोती बिलखती पहुंची तो मामला बड़ा ग़मगीन हो गया। कक्षा 5 में पढ़ने वाली अल्फिया पुलिस प्रशासन के सामने आकर फूट फूट कर रोते हुए चिल्लाने लगी और उसकी आंखों से जार जार आंसू बहने लगे और चिल्ला चिल्ला कर पुलिस प्रशासन को कह रही थी कि हमारा स्कूल स्कूल बचा लो हमें तो अपना ही चाहिए।
अपनी तोतली जुबां से स्कूल को छोड़ दो यह नन्ही सी दर्द भरी आवाज को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी मायूस किया। नन्हे अल्फिया की मौसी मुबारिका बेगम भी सामने आई और उन्होंने पुलिस प्रशासन के सामने अपनी बात रखते हुए स्कूल में बच्चों की पढ़ने की अनुमति प्रदान करने की बात कही।
अतिक्रमण ना हो इसके लिए विनती भी की लेकिन मासूम अल्फिया ये नहीं जानती कि गंगा जमुना स्कूल में होने जा रही कार्यवाही को रोकने का अधिकार यहां तैनात पुलिसकर्मियों के बस की बात नहीं बल्कि आलाकमान के हाथों में है।