छात्रावास का ज़हरीला खाना! 15 से ज़्यादा छात्राएं बीमार, बाल और कीड़े मिलने से मचा हंगामा
Friday, Oct 31, 2025-12:03 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम खडहुली स्थित शासकीय मॉडल स्कूल के 100 सीटर बालिका छात्रावास में शुक्रवार रात खाना खाने के बाद 15 से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
जानकारी के अनुसार, रात के भोजन में चावल, बरबटी और आलू-गोभी की सब्जी परोसी गई थी। खाना खाने के कुछ घंटे बाद छात्राओं को खुजली, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।
स्थिति बिगड़ने पर 15 गंभीर छात्राओं को आनन-फानन में ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी छात्राओं का प्राथमिक उपचार हॉस्टल में ही किया जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल में परोसे गए खाने में बाल और कीड़े मिले थे। इसको लेकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा भी किया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।

