पंजाब केसरी की खबर का असर, ड्रेस न बाटने वाले शाला प्रभारी सहित एक अन्य शिक्षक निलंबित

Friday, Mar 05, 2021-08:25 PM (IST)

सिरोंज (रजी खान): हाल ही में पंजाब केसरी ने विदिशा ज़िले के सिरोंज तहसील में 2019-20 की बच्चों की गणवेश पर शिक्षकों का डाका डाले जाने की खबर प्रमुखता से उठाई थी, जिसके बाद अब ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सिरोंज के प्राथमिक शाला इटनपुरा के शाला प्रभारी आशीष पांडेय एवं महू स्कूल के तत्कालीन शाला प्रभारी वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari, Madhya pradesh, Vidisha, Siironj, school, Dress

गौरतलब है सिरोंज के चितावर जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला इटनपुरा एवं प्राथमिक शाला महू में सत्र 2019- 20 में शाला प्रभारियों ने बच्चों की ड्रेस के पैसे एसएमसी खाते से निकाल लिए न ड्रेस वितरण की ना उनके खाते में राशि जमा की। जिसका मुद्दा पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, साथ ही जांच भी बैठा दी है। जिसमें अन्य लापरवाही बरतने वाले शाला प्रभारी भी चपेट में आ सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News