हेड कांस्टेबल विजय जादौन अचानक हुए लापता, मां ने थाना प्रभारी यास्मीन खान पर गंभीर आरोप
Friday, Jan 30, 2026-01:20 PM (IST)
श्योपुर (जेपी शर्मा) : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल विजय जादौन का रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए हैं। परिजनों ने थाना प्रभारी को बेटे के गायब होने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल मामले की जांच कर रहे हैं।

दरअसल, कराहल थाने के हेड कांस्टेबल विजय जादौन का कुछ दिनों से लापता हो गए हैं। उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। हेड कांस्टेबल की मां ने टीआई पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। बुधवार रात से उनका कोई पता नहीं है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। गुरुवार सुबह उनकी मोटरसाइकिल श्योपुर-शिवपुरी हाईवे के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।

प्रधान आरक्षक की मां ने कराहल TI यास्मीन खान और थाने के HCM महावीर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल जांच में जुटी है। मां द्वारा पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोपों में कितनी सच्चाई ये तो जांच उपरान्त ही पता चलेगी।
हैड कांस्टेबल की बाइक लावारिस मिलने की सूचना पर कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग शुरु की गई है। वहीं विजय जादौन की मां के आरोपों के आधार पर कराहल थाना प्रभारी TI यास्मीन खान से मामले की जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

