2020 के आगाज पर महाकाल और खजराना मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Wednesday, Jan 01, 2020-12:05 PM (IST)

भोपाल: आज नव वर्ष के आगाज को लेकर सभी मंदिरों में भक्तों को तांता लगा हुआ है। हर कोई नए वर्ष पर सुखशांति और मंगल कामना करने के लिए भगवान के दर पर पहुंचा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह की भस्म आरती में हजारों भक्त शामिल हुए। वहीं उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर, हरसिद्धी माता मंदिर में श्रद्धांलुओं का काफी हुजूम देखने को मिला।

PunjabKesari

वहीं इंदौर शहर के खजराना गणेश मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचने शुरु हो गए थे। लोगों ने 2020 में अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर की सजावट देखते ही बनती है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News