विजयवर्गीय बोले- सनातन को खत्म करने की बात करने वाले नेता मानसिक रुप से बीमार है, INDIA गठबंधन में सभी तो PM पद के दावेदार
Friday, Sep 15, 2023-04:00 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी) : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि इस इंडिया अलायंस में हर कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार है। विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है। इस तरह की बात करने वाले नेता मानसिक रुप से बीमार है। सनातन धर्म वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है। जिन्होंने उसे समाप्त करने की कोशिश की, उनके नामों निशान मिट गए।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरे दलों के नेता जानते है कि वे अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने गठबंधन का रास्ता चुना, लेकिन उनकी आपस में नहीं पटती है। वे सभी विपरित ध्रुव है। वे सारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक छवि से परेशान है। गठबंधन करने वाले नेता अलग-अलग विचारधारा के हैं और ज्यादातर प्रधानमंत्री पद के दावेदार है।
विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है। इस तरह की बात करने वाले नेता मानसिक रुप से बीमार है। सनातन धर्म वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है। जिन्होंने उसे समाप्त करने की कोशिश की, उनके नामों निशान मिट गए। सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं हो सकता। विश्व को शांति और मानवता का पाठ सनातन धर्म ही पढ़ा सकता है।

