कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की लिस्ट रेडी,कभी भी हो सकता है ऐलान,नाराजगी को दूर करने का प्लान भी तैयार

Sunday, Jan 11, 2026-04:31 PM (IST)

(भिलाई): छतीसगढ़ में कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही नामों का एलान किया जा सकता है। कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों की राह ताक रहे कार्यकर्ताओं के लिए ये राहत वाली खबर है। जानकारी ये सामने आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस ने जिले के सभी ब्लॉकों के नाम करीब-करीब तय कर लिए हैं । जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद ब्लाक अध्यक्षों के नामों के लिए भी कांग्रेस ने पर्यवेक्षक भेजकर नाम मंगवाए गए थे, लेकिन अब जल्द ही नामों का ऐलान हो  सकता है।

दरअसल लगातार हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस संगठनात्मक मजबूती की दिशा में आगे बढ़ी है और संगठन सृजन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के पहले चरण में राष्ट्रीय स्तर पर पर्यवेक्षक भेजकर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नामों का चयन किया गया।

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करके ब्लॉक अध्यक्षों के नामों के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली गई और पूरी तरह से फीडबैक लिया। पर्यवेक्षकों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करके हकीकत जानी और नामों पर गौर किया । कार्यकर्ताओं से की गई चर्चा और फीडबैक पर हर ब्लॉक से दो-दो संभावित नामों का पैनल तैयार किया गया और  प्रदेश नेतृत्व को सौंपा गया ।

नाराजगी को दूर करने का प्लान भी तैयार

वैसे तो ब्लाक अध्यक्षों की जल्द ही घोषणा हो सकती है लेकिन  पार्टी में इस ऐलान के बाद किसी तरह का असंतोष न फैले उसके लिए भी फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष की दौड़ में शामिल रहे नामों को जिला कार्यकारिणी के अहम पदों पर तैनात करने की योजना है। लिहाजा ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है, नाम तय हैं और एलान कभी भी हो सकता है। लिहाजा कांग्रेस  संगठन में नियुक्तियों की राह ताक रहे कार्यकर्ताओं के लिए कभी बड़ी खबर आ सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News