सीहोर में अंबेडकर ITI हॉस्टल में छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़, इल्ली वाले खाने के साथ परोसे जा रहे कॉकरेच, खौफ में छात्राएं

Tuesday, Jan 06, 2026-05:44 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय):  सीहोर के शासकीय डॉ. अंबेडकर आईटीआई कॉलेज हॉस्टल से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो कई सवाल खड़े कर रही हैं... होस्टल के अंदर का नजारा देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि लड़कियों को किस तरह की सुविधाएं दी जा रही है। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें इल्ली वाला दूषित भोजन और गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है… खाने की थाली में इल्ली, कॉकरोच और गंदगी परोसी जा रही है जिससे छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

PunjabKesari

हॉस्टल के वॉटर कूलर महीनों से साफ नहीं, बदबूदार  और गंदा पानी पी रही छात्राएं

छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल के वॉटर कूलर महीनों से साफ नहीं हुए... बदबूदार और गंदा पानी पीना उनकी मजबूरी बन चुका है...इसके साथ ही  छात्राओं का कहना है कि आईटीआई की हालत इतनी खराब है कि यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है... छात्राओं का कहना है कि एक बार तो हादसा भी हो सकता है...उन्हें तो यहां रहने में भी डर लगता है..

कॉलेज प्राचार्य राजेश सराठे गोल मोल जवाब देते आए नजर

जब इस पूरे मामले पर कॉलेज प्राचार्य राजेश सराठे से बात की गई, तो वे भी सवालों के जवाब देने के बजाय बहाने बनाते नजर आए और व्यवस्था सुधारने का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते दिखे..

छात्राओं ने की  सीहोर कलेक्टर से लिखित शिकायत

इन्ही अव्यवस्थाओं और अमानवीय व्यवहार से तंग आकर छात्राओं ने सीहोर कलेक्टर से लिखित शिकायत की है.. छात्राओं का कहना है कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है..और उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News