युवती को गोली मारने आया शख्स, मिस फायर हुआ और गोली लगी पास खड़े युवक को, लव ट्रायएंगल का है मामला!

Wednesday, Feb 08, 2023-08:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में रेलवे स्टेशन के डाक ऑफिस के बाहर एक शख्स ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल युवक एक युवती को मारने आया था, लेकिन फायर मिस हो गया और गोली युवती के पास खड़े युवक को लग गई।
 


बताया जा रहा है हमला करने वाला उस युवती की भाभी का देवर है। जानकारी के अनुसार युवक युवती को मारने आया था। लेकिन जब उसने युवती पर हमला किया तो निशाना मिस हो गया और ये गोली पास में ही खड़े युवक के सिर पर लग गई। बताया जा रहा है कि लव ट्रायएंगल के चलते ये हमला किया गया। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News