ट्रॉमा सेंटर में राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण, मारपीट में घायल वकील से की मुलाकात, बोलीं- दोषियों पर होगी कार्रवाई

Tuesday, Oct 21, 2025-05:40 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश शासन की पंचायत विभाग की राज्यमंत्री राधा सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी।

PunjabKesari, ewa news, madhya pradesh politics, radha singh minister, trauma center inspection, hospital news, rewa hospital update, injured lawyer, mla visit hospital, health department mp, government hospital india

राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलीं और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद राधा सिंह ने कहा कि व्यवस्था में सुधार तो हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में व्यवस्थाएं और भी दुरुस्त होंगी। पंचायत मंत्री ने बताया कि अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं है ट्रॉमा सेंटर में राधा सिंह ने दो दिन पहले चितरंगी इलाके में हुई मारपीट में घायल अधिवक्ता अमरपाल सिंह से भी मिलीं। अमरपाल सिंह राज्यमंत्री के गृह क्षेत्र के निवासी हैं।जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने राज्यमंत्री मंत्री को अपनी आपबीती बताई। घायल अधिवक्ता ने मंत्री को बताया कि लोलर सिंह,रवि सिंह और उनके भाई ने आपका नाम लेकर उनके साथ मार पीट की है। इसके बाद राधा सिंह ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News