पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा: 5 किलो सोना और 4 क्विंटल चांदी ले गए बदमाश, व्यापारी ने की 11 लाख इनाम की घोषणा

Sunday, Sep 17, 2023-12:25 PM (IST)

रतलाम (समीर खान): मध्यप्रदेश के जावरा में बीती रात बदमाशों ने सराफा व्यापारी की दुकान में सेंध लगाकर करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सराफा पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे और जावरा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी की दुकान में हुई है। बारिश के चलते चौकीदार कार में और परिवार दुकान के ऊपर घर में सो रहा था, इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों का सुराग मिलने का दावा किया है।

PunjabKesari, Former Home Minister Himmat Kothari, theft, video viral, Ratlam News, Madhya Pradesh

जावरा के सराफा बाजार स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर हुई बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई। दरअसल जावरा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष कोठारी बड़े सराफा व्यापारी हैं। बदमाशों ने रेकी कर दुकान के पीछे मोहल्ले कमली पुरा की तरफ से घुसे और चोरी को अंजाम दिया। बीती रात तेज बारिश होने से चौकीदार कार में सो रहा था वहीं परिवार दुकान के ऊपर बने घर में सोया हुआ था। बदमाशों ने करीब 5 किलो सोने और 4 क्विंटल से अधिक चांदी आभूषण के अलावा कुछ नकदी भी ले गए। बड़ी मात्रा में चोरी को अंजाम देने के दौरान बदमाशों से कुछ ज्वेलरी दुकान के बाहर रास्ते में ही बिखर गई। इस दौरान बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। बड़ी चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी कोठारी ने बदमाशों की जानकारी देने वाले को 11 लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है। एसपी लोढ़ा ने बताया पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वारदात में कुछ सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर टीम कार्य कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

PunjabKesari, Former Home Minister Himmat Kothari, theft, video viral, Ratlam News, Madhya Pradesh

जिन्होंने की पहल उन्हीं की दुकान में बड़ी चोरी बता दें कुछ महीने पहले ही जावरा में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे सीसीटीवी कैमरों के लिए करीब 25 लाख रुपए व्यापारियों ने एकत्र किए थे। प्रकाश कोठारी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष है तो उन्होने कैमरे लगवाने के लिए राशि एकत्र की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News