सरगुजा में अनोखी चोरी: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसा चोर, CCTV ने खोल दी पूरी साजिश

Monday, Dec 22, 2025-03:56 PM (IST)

सरगुजा। जिले में चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। बुर्का पहनकर पहचान छुपाते हुए ज्वेलरी शॉप में चोरी करने घुसे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया था।

जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर की रात आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू कटर ड्रिल मशीन लेकर शहर के जगदंबा आभूषण भंडार में घुसा। उसने शटर और ताले को काटने की कोशिश की, लेकिन शोर होने पर वह मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम हरकत में आई। पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में लगे 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कटर ड्रिल मशीन और चोरी में इस्तेमाल किया गया अन्य सामान भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वह पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News