SC/ST एक्ट पर युवक ने हाथ पकड़कर सांसद से किया सवाल, पुलिस ने हिरासत में लिया

8/31/2018 5:00:50 PM

मंदसौर : सीता माउ में हुए विरोध के बाद अब नीमच में भी सांसद सुधीर गुप्ता का विरोध किया गया है। एक कार्यक्रम में सिंगोली आए सांसद के कार से उतरते ही एक युवा ने उनका हाथ पकड़ कर रोक लिया और पूछा कि एससीएसटी एक्ट पर जब अध्यादेश लाया जा रहा था। तब आप खामोश क्यों थे। युवक के सवाल का जवाब सांसद नहीं दे पाए और तेजी से चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।
PunjabKesari

इसके बाद सांसद का विरोध कर रहे शुभम नाम के युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले गई। जहां करीब एक घंटे तक युवक को बैठाए रखा। मामले की ख़बर जब मीडिया को लगी तो थाने के बाहर जमावड़ा लग गया। जिस पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। गौरतलब है कि नीमच में एससी एसटी एक्ट को लेकर गांव-गांव में विरोध हो रहा है। घरों के बाहर सामान्य वर्ग होने का बोर्ड लगा दिया गया है। कई गांवों में इसके विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News