MP के इस जिले में पहाड़ दरकने से सड़क पर गिरी चट्टान, लगा लंबा जाम

Wednesday, Sep 01, 2021-04:53 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): बड़वानी जिले के राजपुर में कल रात हुई तेज बारिश से बुधवार सुबह राजपुर के समीप चिन्दीघाटी में एक चट्टान पहाड़ से सड़क पर गिर गई जिससे पलसूद राजपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन कई घंटों जान की स्थिति बनी रही।

PunjabKesari

बता दे की राजपुर के पास चिन्दीघाटी पर पहाड़ से चट्टान गिरकर सड़क पर आ गई हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही कि सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन बड़ी चट्टान सड़क पर आ जाने से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया तकरीबन 3 घंटे से सड़क पर जाम लगा है और बड़े वाहन पूरी तरह फंसे गए। जाम में यात्री बसें, छोटे चार पहिया वाहन, मिनी ट्रक फंस गए। घटना के तकरीबन 3 घंटे बाद जेसीबी और लोगों के माध्यम से चट्टान को सड़क से हटाने का प्रयास किया गया है। वहीं घटनास्थल का जायजा लेने राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News