Video: BJP हल्ला बोल कार्यक्रम में मंच गिरा, धड़ाम से गिरे नेता और कार्यकर्ता
Monday, Sep 23, 2019-05:17 PM (IST)
सागर: सागर जिले के खुरई गांव में भाजपा के कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब नेताओं से भरा मंच एकदम गिर गया। इससे मंच पर खड़े सारे नेता और कार्यकर्ता धड़ाम से नीचे आ गिरे। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह के साथ अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
मंच के गिरते ही अफरा तफरी मच गई। प्रांरभिंक जांच में मंच के गिरने का कारण लगातार हो रही बारिश बताया जा रही है। मंच गिरने से एक महिला घायल हुई है उसे अस्पताल ले जाया गया है। जबकि विजय जैन, बट्टी सेठ को घुटने में चोट आई है।