अब सुधरेगी पार्कों की दुर्दशा, नगर-निगम ने उठाया ये कदम

10/5/2018 5:52:26 PM

ग्वालियर : नगर निगम कर्मचारियों की उपेक्षा के चलते शहर के पार्कों की दुर्दशा और उन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अब नगर निगम ग्वालियर ने नया प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत शहर के 127 पार्कों को चिन्हित किया गया है। जहां इन पार्कों को नए सिरे से विकसित किया जा कर उनको अमृत योजना के तहत सजाया संवारा जाएगा। ठेकेदार को अनुबंध के आधार पर इन पार्कों की 3 साल तक देखरेख रखना होगी।
PunjabKesari
इसके लिए नगर निगम के अफसर और जनप्रतिनिधि पार्कों का लगातार निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लेंगे।शुक्रवार को महापौर विवेक शेजवलकर ने पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल और अन्य अधिकारियों के साथ 5 पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क अधीक्षक और ठेकेदार को निर्देश दिए कि पार्कों की साफ़ सफाई और मेंटेनेंस का प्रोपर ध्यान रखा जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News