कई शहरों में धमाके की साजिश रच रहा था आतंकी, पाकिस्तानी ISI से भी मिला लिंक - बड़ा खुलासा!"

Friday, Oct 24, 2025-12:12 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के करोंद इलाके से दीपावली के एक दिन पहले एक 20 वर्षीय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधे संपर्क में था और ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम कर रहा था। गिरफ्तार आतंकी आईएसआईएस समर्थित व्हाट्सएप ग्रुप का सक्रिय सदस्य था और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भर्ती कर रहा था।

उसके पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के रसायन, बॉल बेयरिंग्स और IED सर्किट बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में धमाके की योजना बना रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। आरोपी का परिवार अशोक गार्डन का रहने वाला है और वह हाल ही में करोंद इलाके में शिफ्ट हुआ था।

मध्यप्रदेश एटीएस ने इस संदिग्ध आतंकी की सख्त निगरानी और पूछताछ शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी देश की सुरक्षा के लिए एक अहम सफलता के रूप में देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News