अबूझमाड़ में तेरहवीं का भोजन बना जानलेवा, 5 की मौत, 2 महीने की बच्ची भी शामिल
Friday, Oct 24, 2025-11:34 AM (IST)
अबूझमाड़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के डूंगा गांव में 14 अक्टूबर को हुई तेरहवीं के दौरान खाना खाने के बाद दुखद घटना सामने आई। खाने के तुरंत बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं।
कुल मौतें: 5
2 महीने की बच्ची
2 महिलाएं
2 पुरुष
बीमार हुए लोग: लगभग 25 ग्रामीण
अधिकतर फूड पॉइजनिंग के शिकार
कुछ अन्य मलेरिया या अन्य बीमारियों से प्रभावित
स्वास्थ्य व्यवस्था:
जैसे ही मामला सामने आया, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की टीमों ने त्वरित मेडिकल कैंप लगाया। मृतकों और बीमारों की हालत की जांच की गई। एक महिला को भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज जारी।
गांव दोनों जिलों की सीमा पर होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच सीमित है, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है।

