अस्पताल में राज्यपाल का दौरा, मरीजों के लिए बना परेशानी का सबब

Wednesday, Jun 20, 2018-01:32 PM (IST)

ग्वालियर: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बीते मंगलवार को जिला अस्पताल मुरार में मरीजों की समस्या सुनने पहुंची थीं, लेकिन डॉक्टरों की सही व्यवस्था न होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 8 बजे से ट्रॉमा सेंटर की OPD में बैठने वाले डॉक्टर राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में लगे रहे, लेकिन मरीजों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। राज्यपाल 32 मिनट अस्पताल में रहीं। इस दौरान सुरक्षा के चलते पुलिसकर्मियों ने मरीजों और उनके अटेंडेंट को बाहर ही रोक दिया। अस्पताल प्रबंधन ने कमियां छिपाने के लिए कुछ डॉक्टरों को इस काम में लगाया था कि मरीज राज्यपाल के पास अपनी समस्या लेकर पहुंच ही न पाएं।


निरीक्षण से पहले ठीक की सीढ़ियां
राज्यपाल के SNCU पहुंचने से कुछ ही घंटे पहले टूटी सीढ़ियों पर प्लास्टर किया गया। जब राज्यपाल गेट पर थीं तो प्लास्टर गीला होने के कारण कहीं-कहीं से उखड़ने लगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News