मेमने लेकर थाने पहुंचा युवक, बोला- साहब इनकी मां चोरी हो गई है, ढूंढ दीजिए इनका मिमियाना देखा नहीं जा रहा
Tuesday, Jun 06, 2023-03:20 PM (IST)

खंडवा (निशात सिद्दीकी): खंडवा में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक मेमने लेकर थाने पहुंच गया। यहां पुलिस कर्मियों के सामने उसने अनोखी फरियाद लगाई। युवक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि इन बच्चों को देखो और इनकी मां को ढूंढ कर ला दो। इन बच्चों का मिमियाना हमसे देखा नहीं जाता। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हैरान कर देने वाला मामला खंडवा के मोघट थाना का है यहां एक युवक मोहम्मद मोहसिन मेमनों यानी बकरी के बच्चों के साथ पहुंचा। खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद मोहसिन जब मेमनों को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा- इन पर दया कर लो और इनकी मां को ढूंढ लाओ।
दरअसल, युवक का कहना है कि बकरी गायब हुई है और हमें पूरी आशंका है कि वह चोरी हो गई है। इससे पहले भी हमारी कई बकरियां और बकरे चोरी हो गए हैं। हर बार हम पुलिस के पास आते हैं, रिपोर्ट लिखवाते हैं। लेकिन, सुनवाई नहीं होती। इसलिए आज इन बकरी के बच्चों को लेकर आया था ताकि इन्हें देखकर पुलिस कार्रवाई कर दे। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।