इस गांव में Black कपड़े पहनने पर लगा Ban! पुलिस ने कईयों के उतरवाए कपड़े, ये है बड़ी वजह

Tuesday, Mar 29, 2022-01:11 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में CM की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग और सतर्क दिख रहा है। जहां एक ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर वह गांव कादरी जहां की आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुचने वाले हैं। वहां सुरक्षा व्यवस्था का खासा ख्याल और सतर्कता रखी गई है। जिसके चलते काले कपड़े पहनने वालों को वहां से अलग किया गया है। ऐसे लोगों को कार्यक्रम स्थल (पंचू रजक जिसके यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खाना खाने वाले हैं) से हटा दिया गया है जो काले कपड़े पहने हुए हैं।

PunjabKesari

पंचू के घर के आस-पास काले कपड़े पहनने वालों को वहां से अलग किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई कि काले कपड़े पहनकर यहां न आएं और कपड़े उतारें या फिर घर जाकर बदलकर आएं यहां आस-पास बिल्कुल भी नजार न आएं।मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि बेजा राजनीति और सत्ता विरोधियों के चलते यह सतर्कता जरूरी है जिसके चलते शासन प्रशासन पूरी तरह सजग ताकि जरा सी भी चूक न हो जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News