रायगढ़ में बिना राशन के लौट रहे हितग्राही, सर्वर डाउन होने की वजह से ऑनलाइन राशन बांटने में आ रही परेशानी
Saturday, Mar 12, 2022-01:53 PM (IST)

रायगढ़ (पुनीराम रजक): ई-पास मशीन का सर्वर डाउन होने से सरकारी राशन दुकान में हितग्राहियों को काफी परेशानी हो रही। सर्वर की प्रॉब्लम की वजह से राशन मिलने से परेशानी हो रही है। ऐसे में बुजुर्गों के अलावा मजदूरी करने वाले हितग्राही को राशन के लिए राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ रहा है। दरअसल राशन दुकानों से राशन वितरण के लिए ईपास मशीन की व्यवस्था की गई है। लेकिन सर्वर में लोड बढ़ने के कारण सुबह साढ़े 10 बजे के बाद लिंक में प्राब्लम आ रही है। जिससे हितग्राही बेहद परेशान हैं।
बिना राशन के लौट रहे हैं हितग्राही
लोगों का कहना है कि इस महीने काफी दिक्कत आ रही है। बिना राशन लिए ही बार- बार वापस लौटना पड़ रहा है। इससे बुजुर्ग हितग्राहियों की परेशानी बढ़ गई है। लंबी लाइन में लंबे इंतजार के बाद बिना राशन के लौटना पड़ता है। चार -पांच दिन रोज आने के बाद ही राशन मिल पा रहा है। सर्वर में लोड बढ़ने के चलते राशन दुकानदार भी बेहद परेशान हैं। सर्वर डाउन के चलते राशन वितरण में देरी होने से हितग्राहियों की नाराजगी भी झेलना पड़ती है।
सर्वर में प्रॉब्लम और परेशान हितग्राही
दुकानदार का कहना है कि सुबह साढ़े 10 के बाद इस तरह की दिक्कत है। लोग 10 बजे के बाद ही पाते हैं, जिससे परेशानी होती है। ऑफलाइन वितरण की मांग की गई है। रायगढ़ में 877 राशन दुकानों में ई-पास मशीन से राशन वितरण की जाती है। सर्वर में लोड बढ़ने के कारण इस तरह की दिक्कत की शिकायत मिली है। दुकानदारों को सुबह 6-7 बजे से दुकान खोलने कहा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऑफलाइन से वितरण की मांग आई थी। ऐसे 25 दुकानों में आफलाइन राशन वितरण के निर्देश दिए गये हैं। यहां सर्वर की काफी दिक्कत है।