इंदौर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में फिर हुआ विवाद, परेशान होकर हिंदू परिवार ने लिखा मकान बिकाऊ है

Sunday, Nov 17, 2024-07:47 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित प्रकाश का बगीचा में दो पक्ष आमने-सामने हो गए, मामले की गंभीरता को देख पुलिस भी मौके पर पहुंची पूरा मामला पुराने विवाद का बताया जा रहा है। जिससे एक हिंदू परिवार ने अपने घर के बाहर विशेष वर्ग से परेशान होकर मकान बेचने का बोर्ड भी लगा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रावजी बाजार क्षेत्र के प्रकाश का बगीचा में रहने वाले राजेश नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ निवास करता है।

उन्हीं के चार घर छोड़कर एक विशेष वर्ग का परिवार भी रहता है, दोनों के बीच एक पूर्व विवाद हुआ था जिसमें राजेश ने विशेष वर्ग परिवार के  युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस विवाद के राजीनामे को लेकर विशेष वर्ग के युवकों ने राजेश के घर के बाहर सुतली बम फेंक दिया और वहां पर गाली गलौज भी की, इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं जब यह बात हिंदू संगठन को पता चली तो रविवार को उन्होंने रावजी बाजार थाने का घेराव कर दिया।

PunjabKesari विशेष वर्ग समुदाय के युवक शादाब शानू और उसके दो अन्य साथियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, वहीं राजेश ने अपने घर के दरवाजे पर पेंट से यह तक लिख दिया कि मुस्लिम की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्हें घर बेचना है। फिलहाल पुलिस ने एक एफआईआर शादाब शानू और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज की है और उनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News